बगहा, मई 28 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। बारिश के दिनों में हमेशा डूबने वाले झिलिया इलाके का अब दिन बदलने वाला है। नगर के निचले इलाकों में शुमार झिलिया मोहल्ले का नगर निगम प्रशासन द्वारा विकास किया जाएगा। जहां नगर निगम के निजी भूखंड को कुल 1,14,30,900 रुपये की लागत से सुंदर और मनोरम पार्क के रूप में विकसित करने की योजना को पारित और प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कही। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी पिछड़े और नव विकसित मोहल्लों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करना हमारी प्राथमिकता है। इसी को लेकर नगर निगम बोर्ड के द्वारा झिलीया मुहल्ले को चुना गया है। जिसका डीपीआर बनाने का निर्देश नगर निगम कार्यालय के इंजीनियरिंग सेक्शन को दिया गया था। ताकि झिलीया जैसे अल्प विकसित और नए मुहल्ले को विका...