हल्द्वानी, नवम्बर 11 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। काठगोदाम क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने दो लोगों के पास से 1.133 किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बहुद्देशीय भवन में पत्रकार वार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को एसओजी और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान कालटैक्स नहर कवरिंग रोड, राजू सर्विस सेंटर के पास से सोनू साहू निवासी साहू धर्मशाला, इंद्रानगर वनभूलपुरा, कैलाश चंद्र निवासी पिनरा छोटा कैलाश के पास से 1.133 किलो ग्राम चरस बरामद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...