बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- नूरसराय प्रखंड के होरिल बिगहा-धनावां सड़क का होगा निर्माण नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड की अजयपुर पंचायत के होरिल बिगहा-धनावां सड़क का निर्माण एक करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से होगा। पथ सुलभ सम्पर्क योजना के तहत इसका निर्माण होगा। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग थी कि जल्दी सड़क का निर्माण किया जाए। इसके बनने से गांव के किसान-मजदूरों को सहुलियत होगी। खेती के काम भी काफी फायदा होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे में सड़कों का जाल बिछ रहा है। गांव के सुनील कुमार ने बताया कि मंत्री के प्रयास से सड़क की स्वीकृति मिली है। ग्रामीणों ने मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...