कुशीनगर, सितम्बर 18 -- रामकोला। बरवा बाजार क्षेत्र में गांजा की पुड़िया बेचने के वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान लिया है। बुधवार को पुलिस ने दिव्यांग को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसे एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर चालान कर दिया। रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा बाजार व आस पास एक दिव्यांग गांजा की पुड़िया बनाकर बेचता था। इसकी शिकायत भी थाने तक पहुंची थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ राजप्रकाश सिंह ने हलका दरोगा एसआई अनिल कुमार यादव व कांस्टेबल जयहिंद यादव को जांच के लिए भेजा। पुलिस ने पिपरा बुजुर्ग के राजेन्द्र यादव को एक किलो 120 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...