सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने नशे के कारोबार में लगी एक महिला को मुखबिर की सटीक सूचना पर धरदबोचा है। तलाशी में उसके पास से कुल 5.63 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गयी है जिसकी कीमत पुलिस ने लगभग 1.10 लाख रुपये बतायी है। आरोपी महिला पूर्व में भी नशे के कारोबार में जुड़ी रही है और इसके कारण उसे वर्ष 2020 में भी 60 एक्साइज एक्ट में गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार करने वाली टीम की अगुवाई कर रहे चौकी प्रभारी रेनुसागर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग दस बजे मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गामंदिर डिबुलगंज के निकट सड़क पर बहदग्राम के पास एक महिला हेरोइन बेचने जा रही है। तत्काल घेराबंदी की गयी और उसे रोक कर महिला आरक्षी फूलमति यादव ने तलाशी ली तो उसके पास से हेरोइन बरामद हुई। महिला ने अपना नाम शिवकुमारी पत्नी रमन न...