सोनभद्र, दिसम्बर 2 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा-ओबरा समेत एनसीएल के पिट हैड बिजलीघरों को थोड़ी राहत है। मानसून में भारी बारिश के कारण पहली छमाही में उत्पादन में बुरी तरह पिछड़ रही एनसीएल ने नवम्बर माह तक बीते साल से 1.1 मिलियन टन अधिक कोयला उत्पादन कर लिया है। एनसीएल (1.1प्रतिशत अधिक)और एसईसीएल (3.5 प्रतिशत अधिक)को छोड़ कोल इंडिया की शेष आधा दर्जन कोयला कम्पनियां ईसीएल (1.7 प्रतिशत कम),बीसीसीएल(16.3 प्रतिशत कम),सीसीएल (14.1 प्रतिशत कम),डब्लुसीएल(11.7 प्रतिशत कम),एमसीएल (4.2 प्रतिशत कम) और एनईसी(4.3 प्रतिशत कम) बीते साल से भी कम उत्पादन कर सकी है। हालांकि बीते नवम्बर माह में एनसीएल महज 11.9 प्रतिशत ही कोयला उत्पादन कर सकी है जो बीते साल नवम्बर के उत्पादन से 6.8 प्रतिशत कम रहा है लेकिन अक्तूबर में अधिक उत्पादन से हालात बेहतर बने हुए है और फिलह...