फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सभी पात्र किसान लाभान्वित हों इसको लेकर प्रशासन की ओर से गंभीरता दिखायी गयी है। जनपद में 1 लाख 7 हजार किसान अभी भी फार्मर रजिस्ट्री से वंचित हैं। ऐसे में लेखपाल, कृषि कार्मिक, पंचायत सहायक और रोजगार सेवकों को फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए लगाया गया है। किसान सम्मान निधि कें पंजीकृत कुल ढाई लाख किसानों के सापेक्ष 1 लाख 43 हजार किसानों की ही फार्मर आईडी बनायी जा चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फार्मर आईडी अनिवार्यता सुनिश्चित की गयी है। फार्मर रजिस्ट्री बनने पर ही सम्मान निधि का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा भी कृषि विभाग व अन्य विभागो की योजनाओ का लाभ मिलेगा। एप के माध्यम से और जन सुविधा केंद्र के माध्यम से या फिर किसान स्वयं फार...