प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज मंडल में इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1.02 करोड़ से अधिक यात्रियों ने एटीवीएम से अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा की। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि एटीवीएम से 83.83 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। एटीवीएम पर स्मार्ट कार्ड से टिकट लेने पर तीन फीसदी की छूट मिलती है। प्रयागराज मंडल के 37 स्टेशनों पर 157 एटीवीएम काम कर रहे हैं। सबसे ज्यादा प्रयागराज जंक्शन पर 20 एटीवीएम उपलब्ध कराए गए हैं। एटीवीएम टिकट से प्रयागराज जंक्शन पर 17.68 करोड़ रुपये, कानपुर सेंट्रल पर 14.57 करोड़, प्रयागराज छिवकी पर 10.38 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...