नई दिल्ली, जुलाई 12 -- भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए हैं। इस हादसे में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भर रहा था। यह विमान टेकऑफ के 32 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 260 लोगों की मौत हो गई, जबकि जमीन पर 19 लोगों ने भी अपनी जान गंवाई।ईंधन कटऑफ स्विच का रहस्य AAIB की 15 पेज की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, विमान के टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद दोनों इंजनों के ईंधन कटऑफ स्विच एक के बाद एक, महज एक सेकंड के अंतराल में 'RUN' से 'CUTOFF' स्थिति में चले गए। इससे दोनों इंजनों में...