सहरसा, अगस्त 18 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत 1 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची पर अब 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति की जा सकती है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मतदाताओं और राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी प्रविष्टियों की त्रुटि दुरुस्त कर लें। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रारूप सूची प्रत्येक मतदान केंद्र पर तैनात बीएलओ, सभी प्रखंड कार्यालयों, नगर निकाय कार्यालयों और विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध है। इसके अलावा मतदाता सूची को वोटर पोर्टल, eci.gov.in तथा जिला वेबसाइट saharsa.nic.in पर भी देखा जा सकता है। मतदाता अपने नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6, नाम विलोपन के लिए प्रपत्र-7, जबकि संशोधन या स्थानांतरण के लिए...