किशनगंज, फरवरी 26 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता प्रशासन के उदासीन रवैये से आए दिन शहर में लगने वाली जाम की समस्या से त्रस्त आमजन की समस्या को देखते हुए जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने प्रशासन की सुस्ती के खिलाफ आगामी 1 मार्च को ठाकुरगंज शहर बंद का ऐलान किया है । इस बाबत मंगलवार को मोर्चा की एक बैठक आयोजित कर उक्त निर्णय लिया गया । सनद रहे कि ठाकुरगंज बाजार में नो इंट्री नहीं लगाने, कई सड़को को वन वे किए जाने की जरूरत के इन मामले में प्रशासन की सुस्ती से त्रस्त जनहित मोर्चा ने उक्त ऐलान किया है । बताते चले कि बढ़ती आबादी के साथ साथ रफ्तार से बढ़ती वाहनों की संख्या से बगैर कोई समय सीमा के शहर में भारी वाहनों का प्रवेश होने से बाजार की मुख्य सड़क पर घंटो जाम लग जाता है जहां से निकलने में लोगों को काफी मशक्कत करना नियति ब...