काशीपुर, अप्रैल 26 -- बाजपुर। दरगाह हज़रत दादा मियां व हजरत सूखा शाह मियां का 74वां 5 दिवसीय उर्स ए मुबारक 1 से शुरू होगा। दरगाह सेवादार मुजफ्फर अली ने बताया कि उर्स ए मुबारक की शुरुआत सुबह 7 बजे कुरान ख्वानी से होगी। 2 मई को नमाज ए ईशा रात 9 बजे जलसा होगा। तीसरे दिन शनिवार को महफिल ए कब्बाली होगा। जिसको जुल्फिकार कब्बाल एंड पार्टी रामपुर पेश करेंगे। उर्स के चौथे दिन बाद नमाज ए ईशा रात 9 बजे से एक शानदार महफिल ए कब्बाली का प्रोग्राम होगा। जिसमें शिरकत करने कब्बाल फरीद अबरार साबरी एंड पार्टी मुरादाबाद पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...