नई दिल्ली, अगस्त 30 -- Bonus Share: लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी Halder Venture Ltd ने बोनस शेयर बांटने का फैसला किया है। कंपनी पहली बार शेयर बाजार में एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। इस बोनस इश्यू के लिए जो रिकॉर्ड डेट तय की गई है वो इसी हफ्ते है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में ...कब है रिकॉर्ड डेट? एक्सचेंज को दी जानकारी में Halder Venture Ltd ने कहा है कि 1 शेयर पर 2 शेयर योग्य निवेशकों को बोनस दिया जाएगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 2 सितंबर की तारीख रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी जिनके पास इस दिन शेयर रहेंगे उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। यह भी पढ़ें- इंडियन रेलवे ने दिया Rs.60 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में 7.4% की तेजी कंपनी अगले महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। Halder Venture Ltd ने बताया है कि एक शेयर पर एक र...