चक्रधरपुर, सितम्बर 23 -- मनोहरपुर। सोमवार की सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव के पास सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक कालीपदो कांडुलना (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। वह रायकेरा गांव का रहनेवाला है। उसका इलाज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक वह साइकिल पर सवार होकर अपने गांव ढीपा जा रहा था। इसी दौरान नंदपुर गांव के पास रास्ते में अचानक एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश में उसकी साइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...