सीतामढ़ी, दिसम्बर 8 -- सीतामढ़ी। महादलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को जिले में आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। जिले के 143 परीक्षा केंद्रों पर 23,363 निबंधित नवसाक्षर महिलाओं में से 22,576 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।जबकि 1,787 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। साक्षरता डीपीओ आयुष कुमार ने बताया कि परीक्षा में शामिल नवसाक्षरों में महादलित वर्ग की 6,693, दलित वर्ग की 3,145 तथा अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग की 12,738 महिलाएं थीं। राज्य व जिला स्तरीय अनुश्रवण दल ने पूरे दिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। राज्य से आए अनुश्रवण अधिकारी प्रसून कुमार ने रीगा व सुप्पी, जबकि जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने डुमरा, पुपरी, बाजपट्टी, नानपुर, बथनाहा सहित कई क्षेत्रों के केन्...