ललितपुर, नवम्बर 10 -- मिट्टी के कच्चे घरों और झोपड़ियों के भीतर मुफलिसी की जिंदगी गुजारने वाले गरीब ग्रामीणों को जल्द ही अपनी पक्की छत मिलने वाली है। शासन ने जनपद के 1,602 गरीबों को मुख्यमंत्री आवासीय योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसके बाद विभागीय अपसरों ने भी सूची तैयार कर ली। बुंदेलखंड स्थित ललितपुर जनपद अतिपिछड़े क्षेत्रों में शुमार होता है। ककरीले पथरीले इस जिले के ग्रामीण इलाकों में अत्यधिक गरीबी है। अभी भी बड़ी संख्या में लोग कच्चे घरों और झोपड़ियों के भीतर किसी तरह जिंदगी गुजार रहे हैं। इन लोगों की गर्मी तो कट जाती है लेकिन बारिश और सर्दी एक-एक काटना मुश्किल रहता है। खासकर रात्रि के समय झोपड़ियों के सुराखों से भीतर आती ठंडी हवा इसके लोगों को सोने नहीं देती। किसी तरह रात गुजारने के बाद लोग धूप में बैठकर राहत महसूस कर...