रांची, अक्टूबर 17 -- रांची। अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में शुक्रवार को कार्तिक कृष्ण रम्भा एकादशी पर दीपोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर को विभिन्न रंगों की विद्युत लड़ियों और 1,100 शुद्ध घी के दीयों से रोशन किया गया। प्रातःकाल श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया। साथ ही, विभिन्न प्रजातियों के रंग-बिरंगे ताज़े फूलों से उनका मनमोहक शृंगार किया गया। इस अवसर पर मन्दिर में विराजमान हनुमानजी एवं शिव परिवार का भी विशेष शृंगार किया गया। रात्रि नौ बजे श्री श्याम प्रभु के जयकारों के बीच अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। इसके बाद श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वंदना के साथ संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया गया। इस क्रम में श्याम जी के लिए विशेष भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बै...