जामताड़ा, मई 7 -- 09 को आसनसोल-पुरुलिया मेमू ट्रेन रद्द जामताड़ा,प्रतिनिधि। रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन की निजी साइडिंग परियोजना के तहत जॉयचंडी पहाड़ और बेरो स्टेशनों के बीच तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण को लेकर यातायात-सह-पावर ब्लॉक लिया जाएगा। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि एक सामान्य उपयोगकर्ता यातायात सुविधा (तीसरी और चौथी लाइन) के निर्माण के संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में पांच दिनों यानी 09.05.25, 11.05.25, 18.05.25 और 23.05.25 को यातायात-सह-पावर ब्लॉक लिया जाएगा। बताया कि 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू दिनांक 09.05.25, 11.05.25, 18.05.25 और 23.05.25 को रद्द रहेगी। वहीं 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू दिनांक 09.05.25, 11.05.25, 18.05.25 और 23.05.25 को रद्द रहेग...