चक्रधरपुर, जून 15 -- मनोहरपुर,संवाददाता मनोहरपुर- चिरिया मुख्य मार्ग स्थित मनोहरपुर थाना क्षेत्र के दूरदुरी नाला के समीप रविवार की सुबह बाइक दुर्घटना में चार लड़के घायल हो गए हैं। घायलों में 9 वर्षीय विनोयेश चम्पीया, 17 वर्षीय करण कंडुलना, 16 वर्षीय संदीप तोरकोट,14 वर्षीय सचिन हेमब्रोम शामिल हैं। सभी मनोहरपुर के बचामगुटू,गिंडूग व मीनाबाजार के रहने वाले है। घायलों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार चारों लड़के एक ही बाइक में सवार हो कर मनोहरपुर से सालाई की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दूरदुरी नाला के समीप बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। घटना से विनोयेश व संदीप को गंभीर चोटे लगी। जबकि बाकी युवकों को आंशिक चोटें आयी हैं। वहीं चिकित्सक ने विनोयस व संदीप को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। फोटो संख्या-09-घटना स्थल ...