हाजीपुर, फरवरी 11 -- लालगंज। संवाद सूत्र सहायक विद्युत अभियंता आलोक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा 06 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। उन सभी लोगों पर जुर्माना लगाते हुए लालगंज थाना में एफआईआर दर्ज किया गया। इस संबंध में कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 अताउल्लहपुर गांव के नसीमा परवीन के यहां बिजली चोरी से 30042 रुपए, मोहम्मद अरमान, पिता मोहम्मद जहीर वार्ड नंबर 23 अताउल्लापुर के यहां 77289 रूपया, सोनी चौधरी, पिता स्व. नथुनी चौधरी ग्राम रेपुरा वार्ड नंबर 18 के यहां 67979 रुपया, विमल देवी, पति मुन्ना चौधरी ग्राम मैदा टोली वार्ड नंबर 9 के यहां 63312 रूपया, मोहम्मद जावेद जब्बारी, पिता मोहम्मद गुलाम केवरिया ग्राम अताउल्लहपुर वार्ड नंबर 23 के यहां 94131 रूपया, वासुदेव प्रसाद, पिता स्व. शिव...