पाकुड़, दिसम्बर 19 -- 06 मोतियाबिंद मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन पाकुड़, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल पाकुड़ में गुरूवार को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राम प्रसाद एवं उनकी टीम के द्वारा मोतियाबिंद के कुल 06 सफल ऑपरेशन किए गए। सभी ऑपरेशन सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराए गए। ऑपरेशन से पूर्व मरीजों की आवश्यक चिकित्सकीय जांच की गई तथा ऑपरेशन के पश्चात उचित देखभाल एवं दवा उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ़ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि सदर अस्पताल पाकुड़ में नियमित रूप से मोतियाबिंद सहित अन्य नेत्र रोगों के उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना जिला स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है। ऐसे ऑपरेशन से मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। सिविल सर्जन ने ड...