जामताड़ा, अप्रैल 27 -- 05 जून से नाला में महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन नाला,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित दलाबड़ काली मंदिर स्थित मैदान में 5 जून से महामृत्युंजय यज्ञ की जोर-शोर से तैयारी आयोजक कमेटी द्वारा की जा रही है। इसी बाबत 27 अप्रैल रविवार को महायज्ञ की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर होगी। इसकी जानकारी देते हुए कमेटी के सचिव गणेश मित्र ने बताया कि रबिबार अपराह्न महायज्ञ के सफल संचालन को लेकर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जिनमें भूमि पूजन, सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयोग पर चर्चा के अलावा महायज्ञ को लेकर अलग-अलग दायित्व सदस्यों को सौंपे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...