सोनभद्र, फरवरी 20 -- अनपरा,संवाददाता। जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर से बंद चल रही अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की छठवीं इकाई को गुरुवार सुबह पांच बजे सफलता पूर्वक ग्रिड से सिंक्रोनाइज कर लिया गया। इस इकाई से लगभग पूर्ण क्षमता के साथ प्रदेश को बिजली पूर्ति शुरू होने लगी है। इस इकाई के जनरेटर स्टेटर तथा रोटर दोनो को बदलना पड़ा था।रोटर मेसर्स एनटीपीसी ,झज्जर से आने के बाद परियोजना प्रमुख इं जेपी कटियार तथा महाप्रबंधक डी परियोजना इं विजय बहादुर के नेतृत्व में डी परियोजना के अधिकारियों ने भेल के इं शोभन मलाना,इं अमित पाण्डेय,इं सूर्यबली,इं सुरेंद्र सिंह, इं विकास पांडेय आदि के साथ युद्ध स्तर पर कार्य कर इस इकाई के रिवाइवल का कार्य रिकॉर्ड कम समय में पूरा किया है। इससे पूर्व गत चार नवंबर से वार्षिक अनुरक्षण हेतु बंद की...