सोनभद्र, जनवरी 19 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र में बीते 15 जनवरी को राजसंस ऑटो प्रा लि के स्टोर-आफिस से हुई लगभग 20लाख 77 हजार 986 रुपये के स्पेयर्स व कीमती ऑयल आदि की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चोरी में शामिल तीन आरोपियों को मय चोरी में गये तमाम सामान के साथ गिरफ्तार कर उन्हे विभिन्न धाराओं में जेल रवाना कर दिया है। पुलिस के मुताबिक 16 जनवरी को पुलिस में राज संस अनपरा शाखा के प्रबन्धक दिनेश प्रसाद यादव ने सूचना दी कि उनके 15 जनवरी को अवकाश के बाद जब 16 जनवरी को कार्यालय व स्टोर का दरवाजा खोला तो उसमे रखे लगभग 20 लाख रुपये के सामान गायब मिले है। बगैर ताला तोड़े चोरी होने पर पुलिस को शंका हुई तो तैनात कर्मियों व अन्य से सघन पूछताछ की गयी। इस दौरान पता चला कि एक आरोपी वहीं का कर्मी था जिसने जानबूझ कर ताला बंद कर...