श्रावस्ती, अप्रैल 29 -- श्रावस्ती। जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग नितिन अग्रवाल दो मई को सत्य नारायण उच्च शिक्षा संस्थान तुलसीपुर में आएंगे। जहां पर प्रबुद्ध लोगों के साथ एक देश एक चुनाव विषयक पर संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ नियंत्रण की परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे तथा शाम को राप्ती नदी के दायें तट पर ग्राम समूह लैबुड़वा तथा बायें तट पर मनिकाकोट में कटाव निरोधी कार्य की परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...