बक्सर, मार्च 29 -- नगर परिषद अबतक हुई बैठकों में सबसे कम समय तक चला बजट पर आधारित बैठक जिला स्तर पर अधिकारियों की मीटिंग होने के कारण ईओ नहीं हुए उपस्थित बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय नगर परिषद के सभाकक्ष में शनिवार को ऊपापोह की स्थिति में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित 02 अरब 98 लाख रुपये की भारी-भरकम बजट को पारित कर दिया गया। खास बात यह रही कि नगर परिषद के ईओ आशुतोष गुप्ता की गैरहाजिरी में ही बजट प्रस्ताव को वार्ड पार्षदों की बोर्ड में मंजूरी दे दी गई। पूर्व में हुई पार्षदों की बोर्ड की बैठकों में बजट का यह बैठक सबसे कम समय तक चला। स्थिति यह रही की कुछ वार्ड पार्षद बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे, तबतक उन्हें पता चला कि बजट पारित हो चुका है और बैठक भी समाप्त हो गई है। दूसरी तरफ बैठक में मौजूद कुछ वार्ड पार्षद के बीच नप ई...