गोपालगंज, जुलाई 28 -- सीएस व आईसीडीएस डीपीओ को पत्र भेज कर दिए गए निर्देश आंगनबाड़ी केंद्रों में अन्नप्राशन दिवस का किया जाएगा आयोजन गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले में 1 से 7 अगस्त तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिशु स्वास्थ्य के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी व आईसीडीएस निदेशक द्वारा सीएस व आईसीडीएस डीपीओ को पत्र भेज कर इस सप्ताह के आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सामान्य और सिजेरियन दोनों प्रकार के प्रसवों में जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान की शीघ्र शुरुआत, 6 माह तक केवल स्तनपान, 2 साल तक ऊपरी आहार के साथ स्तनपान जारी रखना जरूरी है। साथ ही परिवार के सद...