आजमगढ़, दिसम्बर 26 -- आजमगढ़। वर्ष 2025 जिले के युवाओं के लिए खेल के लिहाज से भी काफी अहम रहा। तैराकी से लेकर कुश्ती और जूडो में यहां के खिलाड़ियों ने उड़ान भरी। अपनी प्रतिभा और क्षमता का लोहा मनवाया। ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित 17 वर्षीय जिया राय ने पैरा तैराकी के क्षेत्र में नया रिकार्ड स्थापित किया तो वहीं, पारंपरिक कुश्ती को भी जिले के खिलाड़ियों ने नई पहचान दी। इन खिलाड़ियों की बदौलत देश-विदेश में पूरे साल आजमगढ़ का डंका बजता रहा। जिया कैटालिना चैनल पार करने वाली पहली महिला पैरा-तैराक आजमगढ़, संवाददाता। सगड़ी तहसील क्षेत्र के कटाई अलीमुद्दीनपुर निवासी जिया राय ने महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कई स्विमिंग प्रतियोगिताओं में वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित 17...