कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- फोटो- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के किसानो को अब पराली जलाने के झंझट से मुक्ति मिल रही है। किसानों के खेतों में पड़ी पराली (धान की फसल का अवशेष) बायोमास बैंक नामक कम्पनी खेतों में पहुंचकर खरीदने का काम कर रही है। ऐसे में किसानों को परानी बेचने का अच्छा मंच मिल गया है। मशीन से धान की फसल कटवाने के बाद खेतों में पड़े अवशेष को निस्तारित करने में किसानों को समस्या आ रही थी। अधिकतर किसान नियमों की परवाह किए बगैर ही पराली जलाने का काम करते थे। लेकिन अब उन्हें राहत मिल गई है। जिले में आई बायोमास बैंक नामक कम्पनी किसानों की पराली को खरीदकर ले जा रही है। इससे किसानों को पराली निस्तारण के झंझट से जहां राहत मिल गई है वहीं किसानों को अब पराली के दाम भी मिल जायेंगे। यह एक ऐसा मंच है जो किसानों, आपूर्तिकर्ताओं और औद्योगिक खरीद...