हाथरस, सितम्बर 6 -- हाथरस, संवाददाता। 114वां प्राचीन लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के अंतर्गत ब्रह्मा कुमारीज तपस्या धाम, हाथरस द्वारा आयोजित एक रात कन्हैया से बात का आयोजन गुरुवार रात को श्री दाऊजी मेला पांडाल में किया गया। इस अवसर पर पांडाल भक्तों से खचाखच भरा रहा। देर रात तक भक्ति रस की अमृतधारा बहती रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, रमेशचन्द्र रत्न, एनएफसीए भारत सरकार आदि ने दीप प्रज्ज्वलन एवं रिबन काटकर किया। मंगलाचरण के साथ वातावरण भक्ति से सराबोर हो गया। संयोजिका बीके भावना बहिन ने वाणी के द्वारा सभी अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत किया और कहा कि यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा का सच्चा मिलन है। भजन गायक सनी चड्डा ने अपनी मधुर आवाज से भक्तों को मंत्र...