लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 31 -- छोटी काशी गोला में भक्ति रस से ओतप्रोत वातावरण उस समय बन गया। जब श्री श्याम सेवा समिति द्वारा लखीमपुर रोड स्थित राजेंद्र गिरि स्टेडियम में विशाल श्याम संकीर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्याम ज्योति प्रज्वलन एवं विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर छप्पन भोग अर्पित करने के साथ हुआ। इस अवसर पर सजे दरबार में खाटू श्याम बाबा की छवि को फूल-मालाओं और श्रृंगार से सजाया गया, जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय माहौल में डूब गया। रात्रि 9 बजे से आरंभ हुए संकीर्तन में प्रसिद्ध भजन गायक अमन मिश्री वृंदावन, साक्षी अग्रवाल जयपुर, बंकू सिस्टर्स अयोध्या और कश्यप ब्रदर्स सहित कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। अमन मिश्री के 'खाटू वाले दर्दे दिल की दवा दीजिए' और 'कजरारे कजरारे तेरे मोटे-मोटे नैन' जैसे भ...