मुरादाबाद, जनवरी 23 -- आर्य समाज स्टेशन रोड पर शुक्रवार को धर्म रक्षक बाल हकीकत का 291वां बलिदान दिवस और नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 129 जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि धवल दीक्षित और मुख्य वक्ता मनीषि कपिलमुनि रहे। मुख्य वक्ता ने कहा धर्म का मूल वेद है। मगर धर्म की रक्षा त्याग, बलिदान से होती है। इस दौरान रमेश सिंह आर्य, करन सिंह आर्य, सुदेशार्य, अदिति, खूशबू, अमित, मीरा देवी, यशोदा, रामाशंकर, प्रभा और मयंक आर्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...