प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। लोक संदर्भ संस्था की ओर से रविवार को साहित्यकार रविनंदन सिंह के अल्लापुर स्थित आवास पर राग अनुराग के अंतर्गत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि शैलेंद्र मधुर ने 'क्या हुआ और कैसे यह कब हो गया, तुमने हंसकर के देखा गजब हो गया' पंक्तियों की प्रस्तुति की। मनोज गुप्त ने पुकारे मन राम ही राम, जगत चला जाए यहां कोई ना रहे भजन की प्रस्तुति से समा बांधा। गायक नीरज सिंह, शिखा त्रिपाठी, डॉ. आभा मधुर श्रीवास्तव व राज रसिया ने काव्य पंक्तियां सुनाई। संचालन संजय पुरुषार्थी ने किया। इस मौके पर रामनरेश त्रिपाठी 'पिंडीवासा', शिवराम उपाध्याय 'मतवाला', अमिताभ त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...