देवरिया, अप्रैल 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के एक सरकारी कार्यालय में गुरुवार की दोपहर शराब की नशे में एक कर्मचारी पहुंच गया और हंगामा करने लगा। पहले तो कर्मचारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन मामला शांत न होता देख पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची, हालांकि उसके पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा के आवास के बगल में एक सरकारी विभाग का कार्यालय है। दोपहर को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शराब की नशे में पहुंच गया और हंगामा करने लगे। कुछ कर्मचारियों ने उसे समझाने के साथ ही हटाने का प्रयास किया, लेकिन वह हटने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी। कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि उसके पहले ही शराब की नशे में हंगामा करने वाला कर्मचारी फर...