प्रयागराज, जुलाई 23 -- अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती के अवसर पर इलाहाबाद संग्रहालय में उनकी पिस्तौल 'बमतुल बुखारा को दर्शकों के लिए प्रदर्शित किया गया। मुख्य अतिथि कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने संग्रहालय के निदेशक राजेश प्रसाद के साथ केंद्रीय कक्ष में प्रदर्शनी का अनावरण किया, उसके बाद जैसे ही कक्ष में दर्शकों की तादाद बढ़ने लगी तो कई युवा उत्सुकता के साथ यही पूछते रहे कि सर क्या आजाद की इसी पिस्तौल से अंग्रेज खौफ खाते थे। इस पर वहां मौजूद डॉ. राजेश कुमार मिश्र मुस्कुराते हुए बोले जी हां, यही उनकी आखिरी निशानी थी। इस पर युवाओं ने करीब जाने की कोशिश की तो संग्रहालय के कर्मचारियों ने सुरक्षा कारणों से युवाओं को आगे बढ़ा दिया। तभी एक ने इसे रोज प्रदर्शित किए जाने की बात कही, तब बताया गया कि नहीं। यह सिर्फ जयंती के लिए रखी गई है, आप आ...