उन्नाव, जुलाई 23 -- मंगतखेड़ा, संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया के गेट पर परिजनों ने बुधवार को युवक का शव रखकर हंगामा जमकर किया। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था। सोमवार उसकी तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद वह उसके खाते से रुपये निकालने के लिए बैंक आए थे, लेकिन मैनेजर ने रुपये निकालने से मना कर दिया था। इस कारण इलाज न करा पाने से युवक की मौत हो गई। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मंगतखेड़ा गांव निवासी फूलचंद्र का 30 वर्षीय बेटा रोहन का बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। फूलचंद्र के अनुसार, वह मानसिक रूप से कमजोर था। सोमवार को उसकी तबियत खराब हो गई थी। इलाज के लिए रोहन को लेकर बैंक शाखा पहुंचे और खाते में जमा रुपये निकालने के लिए मैनेजर सहित कर्मियों से कहा। बैंक मैनेजर प्रदीप कुमार ने रोहन को अचेत बताकर रुपये निकालने से इनकार कर दिया।...