भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर। मेडिकल पेशे से आईएएस अधिकारी बने डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी को मंगलवार को चैंबर में ही डॉक्टरी करनी पड़ी। शाहकुंड में सड़क हादसे में मरे पांच लोगों के आश्रित-परिजनों को सरकारी सहायता के रूप में चार-चार लाख रुपये का चेक लेने के लिए कार्यालय कक्ष में बुलाया गया था। इसी दौरान एक वृद्ध महिला रोते-रोते गिर पड़ी। फिर डीएम तुरंत कुर्सी से उठकर अचेत गिरी वृद्ध को आंशिक सीपीआर देकर होश में लाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...