प्रयागराज, जनवरी 27 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेला में सोमवार को स्नानार्थियों की अत्यधिक भीड़ उमड़ने की वजह से प्रयागराज शहर में भी यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। सड़कों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल ही रवाना हुए। इसी बीच प्रयागराज-कानपुर रोड पर नेहरू पार्क के समीप एक बस तेज रफ्तार से गुजरी। बस से बचने के लिए श्रद्धालुओं में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे आक्रोशित श्रद्धालुओं ने बस को घेर कर नाराजगी जताई। वहीं ड्यूटी पर तैनात एक एसीपी ने आवेश में आकर बस चालक को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही बस चालक को धीमी चलाने और भीड़ देख अपना मानसिक संतुलन नहीं खोने की हिदायत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...