बिजनौर, नवम्बर 19 -- निर्मला गोकुल सिंह यादव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नजीबाबाद में रानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती मनाई गई। महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन के बारे में और उनकी वीर गाथाओं के संबध में विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्या फूलमाला वर्मा, रजनी टाँक, मनु एवं पूनम नें मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पार्चन कर किया। आचार्या मनु ने बच्चो को रानी लक्ष्मीबाई के जीवन-परिचय से अवगत कराया। आचार्या फूलमाला वर्मा ने सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित कविता सुनाई। उन्होंने कहा बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी। मौके पर आचार्य संजय सिंह, पंकज शर्मा, गोपेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, आत्मस्वरूप शर्मा, गौरव कुमार, संजय शर्मा, नीरज कुमार, अनन्त कुमार, विवेक प्रताप, सोनू कुम...