बेगुसराय, दिसम्बर 25 -- बीहट, निज संवाददाता। एचएफसी केन्द्रीय विद्यालय परिसर में गुरुवार को पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के दो दिवसीय मीट टू गेदर कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ। मीट टू गेदर कार्यक्रम के तहत जब पूर्ववर्ती छात्र-छात्रा विद्यालय पहुंचे और एक दूसरे से मिले तो अतीत की सुनहरी यादों में खो गये। सभी ने एक दूसरे का हाल-चाल जाना और संस्मरणों को शेयर किया। दो दिवसीय मिलन-गौरव-परंपरा कार्यक्रम की शुरूआत गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। अनुभव साझा सत्र, खेल गतिविधियां एवं संवाद कार्यक्रम के जरिये अपने विद्यालीय जीवन को याद करते हुए विद्यालय के सुनहरे जीवन की स्मृतियों में खो गये। पूर्ववर्ती छात्र पंकज भारद्वाज, राजेश कुमार, तौकीर आलम, सूर्या कुमार, ललित कुमार, सचिन कुमार, वसंत कुमार, निशांत रजक समेत सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बताया कि...