बिजनौर, मई 3 -- जिले में स्योहारा क्षेत्र के मकसूदपुर में चार घोड़ियों को इक्वाइन इंफ्लूएंजा की पुष्टि की सूचना पर आईडीएसपी की जिला सर्विलांस इकाई गांव पहुंची। टीम को संक्रमित घोड़ों के सम्पर्क में रहे परिजनों के सैम्पल जांच को एनआरसीई हिसार भेजने थे, लेकिन चारों घोड़ियां एक ही परिवार की थी और सबने सैम्पल जांच के लिए देने से ये कहते हुए इंकार कर दिया, कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है। घोड़ियां भी ठीक हो चुकी हैं। गौरतलब है कि हिसार के एनआरसीई से आई नमूनों की रिपोर्ट के बाद लखनऊ से सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी की जिला सर्विलांस इकाई को अलर्ट किया गया था। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह के अनुसार आमतौर पर घोड़ों के इस घातक फ्लू से मनुष्यों को खतरा कम होता है, लेकिन कुछ दुर्लभ मामलों में ईआईवी के संपर्क में आने वाले मनुष्य की कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है। ...