हमीरपुर, सितम्बर 22 -- हमीरपुर, संवाददाता। राठ कस्बे के नहर बाईपास से युवक को अगवाकर बेरहमी से पीटने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल आरोपी का जब पुलिस टीम वीडियो बना रही थी, तभी इंस्पेक्टर के कहे कुछ शब्दों ने इस एनकाउंटर की पोल खोल दी। वीडियो बनाते बीच में आए इंस्पेक्टर वीडियो बनाने वाले को रुकने का इशारा करते हुए आरोपी से कहते सुनाई दे रहे हैं....हंसना मत। छह सेकेंड के इस वीडियो ने पुलिस की एनकाउंटर थ्योरी की पोल खोलकर रख दी है। वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। 20 सितंबर की रात फरसौलियाना मोहल्ला निवासी जयनारायण पचौरी ने थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका 28 वर्षीय ममेरे भाई शिवम नहर बाईपास के पास टी स्टॉल पर गया हुआ था। जहां छ...