मेरठ, जून 12 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता लंबे समय से छुट्टी पर रहे परीक्षा नियंत्रक डॉ.अश्विनी कुमार के बुधवार को सीसीएसयू में कार्यभार ग्रहण करने के ठीक एक दिन बाद गुरुवार शाम को शासन ने नए परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति कर दी। सहारनपुर विवि के रजिस्ट्रार वीरेंद्र कुमार मौर्य को सीसीएसयू में परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। शासन ने तत्काल प्रभाव से मौर्य को पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। वे शुक्रवार को विवि में परीक्षा नियंत्रक ज्वाइन कर सकते हैं। अश्विनी शर्मा के लिए कोई आदेश देर रात तक जारी नहीं हुए थे। इस स्थिति में विवि में दो परीक्षा नियंत्रक हो गए हैं। शासन ने अश्विनी कुमार की अस्वस्थता का हवाला देकर वीरेंद्र कुमार मौर्य को सीसीएसयू में परीक्षा नियंत्रक बनाया है। हालांकि विवि ने बुधवार को अश्विनी कुमार के फिटनेस प्रमाण पत्र के आधार...