बिजनौर, जून 18 -- धामपुर की एक कालोनी निवासी युवती ने अपने बॉयफ्रेंड पर अन्य दो युवतियों से बात करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की। मामला कोतवाली पहुंचने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नगर निवासी एक युवक उसे शादी का झांसा देकर बात करता है। आरोप है कि वह अन्य दो युवतियों से भी अपने मोबाइल पर बात करता है। जब उसने आरोपी युवक का मोबाइल देखा तो इस बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक को कोतवाली बुला लिया। काफी नोकझोंक के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। उधर कोतवाल राजेश चौहान का कहना है युवती का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, मामले में समझौता हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...