प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- साहित्यिक संस्था काव्य पथ की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन डॉ. प्रकाश खेतान के लाउदर रोड स्थित आवास पर रविवार की रात किया गया। डॉ. खेतान ने पंक्तियां 'लिखता हूं गुनगुनाता हूं, रात-रात की थकान मंचों पर सुनाता हूं' पढ़ी तो वहीं डॉ. इम्तियाज अहमद गाजी ने 'किस-किस पर एतराज जताऊं डर लगता है, किस पर अपना सर खुजलाऊं डर लगता है' पंक्तियां पढ़ी। अशोक श्रीवास्तव कुमुद ने 'जेब गरम जब हुई नजर में कुछ नरमी आई, चुस्त हुए सब शासन जब गरमी आई' पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मेलन में कवि विवेक सिंह, डॉ. एससी गुप्त, अनिल अरोरा, राजकुमार चौहान, हितेश कुमार सिंह व कमल किशोर ने भी काव्य पाठ किया। अरविंद कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...