मोतिहारी, सितम्बर 23 -- मोतिहारी,मोतिहारी संवाददाता। आश्विन शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि को लेकर सोमवार को कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से शहर का वातावरण भक्तिमय हो रहा है। नगर के पूजा पंडालों और दुर्गा मंदिरों में माता के पहले रूप शैलपुत्री की पूजा की गयी। आचार्यों ने पहले मंगल कलश की स्थापना कराकर नवग्रह,पंचदेवता तथा दस दिग्पाल का आवाहन-पूजन कराकर माता के पहले रूप शैलपुत्री का आवाहन किया। शैलपुत्री अर्थात हिमालय की पुत्री पार्वती की पूजा से धन,रोजगार तथा उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। भक्तिमय बना वातावरण: इस दौरान नगर के कचहरी चौक अवस्थित मां जगदम्बा आनंद मंदिर,अम्बिका नगर के पराम्बा शक्तिपीठ,चांदमारी दुर्गा मंदिर,मीनाबाजार अवस्थित हनुमान मंदिर व शाकंभरी दुर्गा मंदिर,बरियारपुर पूजा पण्ड...