अंबेडकर नगर, सितम्बर 12 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के श्री श्याम परिवार की ओर से 14वां वार्षिक श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। एक मैरिज हॉल में हुए आयोजन में भजन की स्वर धारा प्रवाहित हुई। श्याम महोत्सव में कोलकाता से आए भजन सम्राट संजय मित्तल, लखनऊ की सोनल शुक्ला, अयोध्या की अंशिका लहरी और गोंडा के रोहित शर्मा ने भजन प्रस्तुत किए। महोत्सव में झांकी का अलौकिक श्रंगार हुआ। भव्य श्याम दरबार का दर्शन कराया गया। वहीं भगवान को छप्पन भोग भी लगाया गया और प्रसाद का वितरण हुआ। भजन सम्राट ने मेरी तड़फ को जरा तू भी जान ले बाबा, मेरे दिल में तेरी सूरत है मान ले बाबा, गाकर सभी झूमने को मजबूर कर दिया। आयोजक संतोष कुमार मोदनवाल, श्यामजी गुप्त, सनी छाबड़ा, संजय गुप्त, अमित अग्रहरि, विक्की सोनी, अमित बंका ने व्यवस्था दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...