पलामू, जून 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू के टीम ने बुधवार के शाम में कार्रवाई करते हुए पलामू जिला नावा बाजार अंचलाधिकारी शैलेश कुमार को 30 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अंचल अधिकारी को एसीबी के प्रमंडलीय कार्यालय लाने के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।एसीबी डीएसपी सुदर्शन कुमार ने बताया कि नावाबाजार थाना क्षेत्र के इटको गांव निवासी अजय कुमार द्वारा आवेदन दिया गया था कि अपनी पत्नी रीना देवी के नाम से 0.5 डीसमील जमीन खरीदा है जिसका खाता संख्या-34 प्लॉट संख्या 86 मौजा इटको है। साथ ही इनके ही गांव के प्रदीप ठाकुर जो इनके दोस्त हैं उसने भी अपनी पत्नी कविता देवी के नाग से 0.4 डिसमिल जमीन खरीदा है। दोनों जमीन का नामान्तरण वाद संख्या-270/20...