उन्नाव, नवम्बर 18 -- उन्नाव, संवाददाता। दही थाना क्षेत्र के मुर्तजानगर गांव में मंगलवार सुबह 25 वर्षीय सौरभ पुत्र मन्नू लोध ने अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि सौरभ हाल ही में खेत में हुए हादसे में अपने पैर को चोटिल होने के बाद मानसिक तनाव में था। इलाज के दौरान उसे लगातार परेशानी हो रही थी। मंगलवार को पैर से सरिया हटाने का भी इलाज होना था। इसी से आहत होकर उसने ससुराल में यह कदम उठाया। सौरभ माखी थाना क्षेत्र के मलेथा वरसिंघी गांव का रहने वाला था और दही थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में ऑपरेटर के पद पर तैनात था। वह दस दिन पहले पत्नी गायत्री और दो छोटे बच्चों-एक वर्षीय हिमांशू और तीन वर्षीय आर्यन-के साथ ससुराल आया था। मौत की खबर पाकर परिजन और नाते-रिश्तेदार मौके पर पहुं...