फिरोजाबाद, मई 14 -- जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्ष की उम्र की दो किशोरियों के गायब होने से अफरा-तफरी मच गई। गायब होने वाली किशोरियों में से एक ने घर पर मैसेज भी किया है कि वह नौकरी करने जा रही है। परेशान परिजन तलाश में जुटे हैं। पुलिस से भी गुहार लगाई है। मामला थाना जसराना के एक गांव से जुड़ा है। गांव में रहने वाले दो परिवारों की 16 वर्षीय किशोरियां 11 मई को दोपहर 11 बजे घर से शिकोहाबाद के लिए निकली थीं। इन्होंने परिजनों से कहा था कि शिकोहाबाद तक किसी काम से जा रहे हैं। शाम तक जब किशारियां वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। गांव एवं रिश्तेदारियों में पता करने पर भी उनका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं दोनों में से एक किशोरी ने अपने घर पर नौकरी के लिए जाने की बात कही तो सहेली के घर पर मोबाइल पर मैसेज भेजा कि उसे वह अपने...